थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स कंपनी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (एमएलएल) ने त्योहारी सीजन से पहले नियुक्तियां और क्षमता विस्तार के जरिये अपने परिचालन दायरे को बढ़ाया है। कंपनी ने आज कहा कि अपनी विस्तार योजनाओं के तहत उसने मौसमी आधार पर 14,000 कर्मियों को भर्ती करने की योजना बनाई है। कंपनी ने देश के आठ प्रमुख शहरों में पॉप-अप सुविधा जैसे समधान उपलब्ध करा रही है जिससे कुल 11 लाख वर्ग फुट जगह तैयार होगी। ये अतिरिक्त जगह उसके ई-कॉमर्स ग्राहकों के लिए फुलफिलमेंट सेंटरों, सॉर्ट सेंटरों और रिटर्न प्रॉसेसिंग सेटरों पर होंगी। इससे ग्राहकों को कुलशलतापूर्वक समय पर डिलिवरी सुनिश्चित होगी। इसके अलावा कंपनी ने देश भर में लास्ट-माइल डिलिवरी सेंटर खोलकर दूर-दराज के क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बढ़ाई है। ये सेंटर रोजाना 1 लाख से अधिक छोटे-बड़े पैकेट की डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस होंगे।
