प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी विनिमय प्रबंधन नियमन के उल्लंघन के मामले में मैग्मा एचडीआई जनलर इंश्योरेंस लिमिटेड, संजय चमडिय़ा और मयंक पोद्दार पर 80 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के मुताबिक नियामक प्राधिकरण द्वारा यह कार्रवाई मैग्मा एचडीआई, पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड द्वारा 2012 में जुटाई गई पूंजी से संबंधित मामले में की गई है।
ईडी ने मैग्मा एचडीआई पर 60 करोड़ रुपये, संजय चमडिय़ा पर 10 करोड़ रुपये और मयंक पोद्दार पर 10 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माने की पूरी राीशि आदेश मिलने की तिथि के 45 दिन के भीतर जमा करना होगा। उस समय चमडिय़ा और पोद्दार मैग्मा एचडीआई के निदेशक थे। इस सिलसिले में चमडिय़ा ने कहा कि कंपनी ने इस मसले पर समग्र ब्योरा स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल कर दिया, जब आदेश प्राप्त हुआ, मैं इस सिलसिले में कुछ अतिरिक्त प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं हूं।
