यूएसएफडीए ने ल्यूपिन के गोवा संयंत्र को हरी झंडी दिखा दी है और इस तरह से नए उत्पादों की मंजूरी के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया है। गोवा संयंत्र की सालाना क्षमता 6 अरब टैबलेट, कैप्सुल या ओरल सस्पेंशन ड्ग के उत्पादन की है। यह दवा निर्माता के अमेरिकी राजस्व में 18-20 फीसदी का योगदान करता है।
ल्यूपिन ने ऐलान किया कि यूएसएफडीए ने जांच रिपोर्ट जारी कर दिया, जो गोवा संयंत्र से संबंधित है। इस संयंत्र को साल 2017 में चेतावनी पत्र जारी किया गया था। सितंबर में जांच के बाद अमेरिकी नियामक से उसे सात आब्जर्वेशन मिले थे। इस खबर पर कंपनी का शेयर करीब 7 फीसदी चढ़ गया और बीएसई पर 943.05 रुपये पर बंद हुआ। अमेरिकी नियामक की जांच रिपोर्ट अब यूएसएफडीए की तरफ से निरीक्षण समाप्त होने का संकेत देता है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि यूएसएफडीए उसके आकलन पर कंपनी के जवाब से संतुष्ट है।
