दवा कंपनी ल्यूपिन ने 100 से ज्यादा प्रयोगशालाएं और एक हजार फ्रैंचाइीजी-आधारित संग्रह केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है, क्योंकि कंपनी ने देश में प्रमुख पांच जांच शृंखलाओं में शामिल होने का लक्ष्य रखा है।
मुंबई में मुख्यालय वाली दवा कंपनी ने शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच व्यवसाय में प्रवेश करने की घोषणा की। जांच क्षेत्र अव्यवस्थित है और इसमें संगठित शृंखलाओं की भागीदारी कुल व्यवसाय में 20 प्रतिशत से भी कम है। इस क्षेत्र में देर से प्रवेश की वजह से ल्यूपिन को हेल्थकेयर पेशेवरों के साथ अपने भरोसे का व्यावसायिक लाभ मिलने और टेम्परेचर-कंट्रोल्ड मूवमेंट सैम्पल, स्मार्ट और इंटरेक्टिव टेस्ट रिपोर्ट जैसे विशेष फीचर के साथ विस्तार की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंध निदेशक नितिन गुप्ता ने कहा कि ल्यूपिन डायग्नोस्टिक्स पूरे भारत में ग्राहकों को व्यक्तिगत नजरिये के साथ सटीक परिणाम पाने में सक्षम बनाएगी।
अब तक कंपनी ने नवी मुंबई में एक नैशनल रेफरेंस लैबोरेटरी स्थापित की है और उसे चालू वित्त वर्ष में पूर्व और पश्चिम भारत में 11 प्रयोगशालाएं चालू होने की उम्मीद है।
भारत में ल्यूपिन के क्षेत्रीय अध्यक्ष (फॉर्मूलेशंस) राजीव सिबल ने कहा कि कंपनी पूरे भारत में उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए विलय एवं अधिग्रहण और आंतरिक तौर पर विकास की रणनीति के समावेश पर जोर देगी। उन्होंने कहा कि कंपनी का व्यवसाय आंतरिक तौर पर वित्त पोषित है और फिलहाल उसके पास संसाधनों की कोई किल्लत नहीं है।
