एस्सेल समूह की क्रिकेट प्रतियोगिता इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) को इस बार प्रायोजकों की ओर से अच्छा साथ मिल रहा है।
बिजली के उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजिज ने इस वर्ष प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही दिल्ली की टीम डेल्ही जाइंट्स के लिए मुख्य प्रायोजन के अधिकार खरीद लिए हैं।
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी राकेश मल्होत्रा ने बताया कि कंपनी ने 10 अक्टूबर से शुरू हो रही लीग और अगले साल मार्च में होने वाली लीग के लिए टीम के प्रायोजन अधिकार खरीदे हैं। हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि प्रायोजन अधिकार हासिल करने के लिए उन्होंने कितनी राशि खर्च की है और टूर्नामेंट में वह और कितना निवेश करेंगे।
उन्होंने कहा कि कंपनी ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के लिए भी पुरस्कार देगी। प्रतियोगिता के दौरान ल्युमिनस अपनी सहायक कंपनी में तैयार 40 इलेक्ट्रिक बाइक और एक साइनवेव इनवर्टर पुरस्कार के तौर पर क्रिकेटरों को देगी। डेल्ही जाइंट्स की टीम दस अक्टूबर को अपना पहला मैच हैदराबाद में वहां की टीम के खिलाफ खेलेगी। लीग चरण में टीम 8 मैच खेलेगी।