महामारी और उसके बाद हुए लॉकडाउन के कारण जून तिमाही में इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के कर पूर्व लाभ में पिछेल साल की समान अवधि के मुकाबले 66 फीसदी की भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली।
एलऐंडटी का कर पूर्व लाभ जून 2020 की तिमाही में 894.46 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 2,655.23 करोड़ रुपये के मुकाबले 66 फीसदी कम है। कंपनी का शुद्ध लाभ इस अवधि में 202.14 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 1,472.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 79 फीसदी कम है। कंपनी का कुल राजस्व इस दौरान 28 फीसदी की गिरावट के साथ 21,259.97 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, तिमाही की ज्यादातर अवधि मेंं कंपनी ने कामगारों की सुरक्षा, दूरदराज इलाके से उत्पादकता से जुड़े काम, सभी हितधारकों के साथ बातचीत, संसाधन की बचत और कारोबार बहाल करने पर ध्यान दिया। कंपनी ने जून तिमाही में 23,574 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए, जो जून 2019 के 38,700 करोड़ रुपये के मुकाबले 39 फीसदी कम है। एलऐंटटी का ऑर्डर क्रमिक आधार पर 59 फीसदी घटा। जून तक कंपनी का बकाया ऑर्डरबुक 3.05 लाख करोड़ रुपये का था।
तिमाही मेंं समूह के स्तर पर कंपनी ने 23,574 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए और उसमें 39 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए निवेश में कम दिलचस्पी आदि के कारण ऑर्डर में कमी आई।
ब्लूमबर्ग की रायशुमारी में शुद्ध लाभ 467.8 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था और पांच विश्लेषकों ने राजस्व 20,678 करोड़ रुपये रहने की भविष्यवाणी की थी। राजस्व के मोर्चे पर एलऐंडटी अनुमान से बेहतर रही जबकि शुद्ध लाभ के मोर्चे पर पिछड़ गई।
