इंजीनियरिंग सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो एल ऐंड टी ने बताया कि मुंबई में मोनोरेल परियोजना को लगाने के लिए कंपनी को मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण से 2,460 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एलऐंडटी मलेशिया स्थित स्कोमी इंजीनियरिंग के सहयोग से 30 महीने में 20 किलोमीटर लंबी मोनोरेल का निर्माण करेगी। परियोजना के अंतर्गत कंपनी को ही डिजाइन, निर्माण, स्थापना, जांच और परियोजना को पूरा करना है।
प्राधिकरण की इस परियोजना के लिए कई कंपनियों ने बोली लगाई थी, लेकिन परियोजना पूरी करने के लिए बाकी कंपनियों ने समय सीमा को बढ़ोन की मांगी थी। इसी के कारण रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और हिताशी के कंसोर्टियम की बोली प्राधिकरण द्वारा ठुकरा दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि मोनोरेल शहरों की एक परिवहन प्रणाली है जहां कारें एक उठे हुए कॉरिडोर पर बने एक सिंगल बीम पर दौड़ती हैं।