मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा) ने सोमवार को 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) कार्यक्रम शुरू किया। इस क्यूआईपी में करीब 3.4 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके जरिए 7.5 फीसदी हिस्सेदारी बिकेगी। सेबी के फॉम्युले के मुताबिक, क्यूआईपी की आधार कीमत 1,184.7 रुपये प्रति शेयर है, जो इसके आखिरी बंद भाव 1,283 रुपये के मुकाबले 7.7 फीसदी कम है।
बोफा सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन और कोटक महिंद्रा कैपिटल इस शेयर बिक्री का कामकाज संभालने वाले निवेश बैंकर हैं। क्यूआईपी के तहत जारी होने वाले नए शेयर 23 नवंबर को सूचीबद्ध हो सकते हैं। लोढ़ा ने अप्रैल में अपना शेयर सूचीबद्ध कराया था और तब इसकी कीमत 486 रुपये थी। कंपनी ने कर्ज घटाने और नई जमीन के अधिग्रहण के लिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। 57,400 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ लोढ़ा देश का तीसरा सबसे मूल्यवान रियल्टी डेवलपर है। इससे आगे डीएलएफ (1.05 लाख करोड़ रुपये) और गोदरेज प्रॉपर्टीज (65,000 करोड़ रुपये) हैं।
