देश की सबसे बड़ी बीमाकर्ता एलआईसी नवंबर में अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा पत्र जमा करा सकती है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि एलआईसी का आईपीओ देश के इतिहास में सबसे बड़ा आपीओ होने जा रहा है।
अधिकारी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य आईपीओ को चालू वित्त वर्ष में लाना है जिसके लिए हमने कड़ी समय सीमा तय की है। डीआरएचपी नवंबर में दाखिल किया जाएगा।’
सरकार ने देश की सबसे बड़ी बीमाकर्ता एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के प्रबंधन के लिए पिछले महीने गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोमुरा फाइनैंशियल एडवाइजरी ऐंड सक्यिोरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिडेट सहित 10 मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की थी।
चयनित अन्य बैंकरों में एसबीआई कैपिटल मार्केट लिमिटेड, जेएम फाइनैंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज, जे पी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल को लिमिटेड शामिल हैं।
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किए जाने के बाद मर्चेंट बैंकर जनवरी में निवेशकों के लिए वैश्विक और घरेलू रोड शो आयोजित करेंगे।
आईपीओ के लिए सिरिल अरमचंद मंगलदास को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है।
सरकार का लक्ष्य मार्च में समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष में ही इस बीमा दिग्गज को सूचीबद्घ कराना है।
