अपने उपयोगकर्ताओं को मोबाइल पर व्यक्तिगत एवं कारोबारी डेटा को प्रबंधित करने में मदद करने वाली सास कंपनी लियो ने सीड फंडिंग के तौर पर 50 लाख डॉलर जुटाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि उसने सिकोया कैपिटल इंडिया और लाइटस्पीड इंडिया के नेतृत्व में निवेशकों से यह रकम जुटाई है।
यह देखते हुए कि केवल भारत में ही 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता अपने मोबाइल पर ऑनलाइन हुए हैं। पिछले एक साल के दौरान मोबाइल ही उनका पहला इंटरनेट वाला उपकरण रहा है। वैश्विक स्तर पर मोबाइल फस्र्ट डेटा सृजन एवं प्रबंधन सॉफ्टवेयर के लिए काफी अंतर है। कंपनी ने चुपके से यह उत्पाद तैयार किया है और अब रकम जुटाने की घोषणा की है क्योंकि उसे पिछले छह महीनों के दौरान इसमें काफी संभावनाएं दिखी हैं।
लियो का उपयोग विभिन्न प्रकार की सारणी बनाने, गणना करने और जरूरतों को प्रबंधित करने में किया जाता है। ग्राहकों, स्टॉक अथवा भुगतान के लिए सारणी बनाने, कारोबारी योजना के लिए सूची तैयार करने, विभिन्न श्रेणियों का पंजीकरण करने आदि के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इसके उपयोकर्ताओं में छोटे कारोबारी लेकर मझोले कारोबारी और किसान, डॉक्टर, सेल्समैन, टैक्सी ड्राइवर, छात्र, गृहणी आदि सभी शामिल हो सकते हैं।
लियो के सह-संस्थापक एवं सीईओ अनुपम विजयवर्गीय ने कहा, ‘लाइटस्पीड इंडिया और सिकोया कैपिटल के निवेश से लियो के उस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी जिसके तहत छोटे कारोबारियों को बेहतर निर्णय लेने के लिए उनके कारोबारी डेटा का फायदा उठाने में समर्थ बनाने की बात कही गई है।’ इस उत्पाद को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और महज 9 महीनों के भीतर ऐप स्टोर से इसके डाउनलोड की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई थी।
