देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग एवं निर्माण (ईऐंडसी) कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 3,293 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 3,197 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था। क्रमिक आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 33 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जो दिसंबर तिमाही 2,467 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।
तिमाही के दौरान एलऐंडटी का परिचालन राजस्व 8.6 फीसदी बढ़कर 48,088 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 44,245 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान ऑर्डर प्रवाह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 12 फीसदी घटकर 50,651 करोड़ रुपये का रहा। तिमाही के दौरान कंपनी के कुल ऑर्डर प्रवाह में अंतरराष्ट्रीय ऑर्डरों ने 18,439 करोड़ रुपये पर 36 फीसदी का योगदान किया। एलऐंडटी समूह का समेकित ऑर्डर बुकिंग 31 मार्च 2021 को 3,27,354 करोड़ रुपये का था। इसमें 31 मार्च 2020 के मुकाबले 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, ‘वित्त वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था में लचीलेपन की वापसी हुई थी लेकिन कई राज्यों के कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के चपेट में आने से चुनौतीयां फिर बढ़ गई हैं। इससे वृद्धि की रफ्तार में तात्कालिक सुस्ती, खासकर वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के दौरान, दिखने की आशंका है।’ एलऐंडटी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए 11,583 करोड़ रुपये का समेकित कर बाद लाभ (पीएटी) दर्ज किया जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 21 फीसदी अधिक है। शुक्रवार को एनएसई पर कंपनी का शेयर 2.11 फीसदी चढ़कर 1,414.50 रुपये पर बंद हुआ।
आदित्य बिड़ला कैपिटल का शुद्ध लाभ बढ़ा
आदित्य बिड़ला कैपिटल ने शुक्रवार को कहा कि उसने चौथी तिमाही में अब तक का सर्वोच्च तिमाही लाभ 375 करोड़ रुपये दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 144 करोड़ रुपये रहा था। एनबीएफसी ने कहा कि हर कारोबारी क्षेत्र में मजबूत बढ़त के कारण अब तक का सबसे अच्छा एकीकृत लाभ अर्जित करने में मदद मिली जबकि कोविड के कारण झटका भी लगा था। पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध लाभ 22 फीसदी बढ़कर 1,127 करोड़ रुपये रहा जबकि एक वित्त वर्ष पहले यह 920 करोड़ रुपये रहा था। साल के दौरान राजस्व 14 फीसदी बढ़कर 20,447 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 17,927 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी का सक्रिय ग्राहक आधार 22 फीसदी बढ़कर 2.4 करोड़ हो गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.68 फीसदी बढ़कर 121.35 रुपये पर बंद हुआ।
मैक्रोटेक डेवलपर्स का शुद्ध लाभ बढ़ा
सूचीबद्धता के बाद अपनी पहली तिमाही में मैक्रोटेक डेवलपर्स (विगत में लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से मशहूर) ने वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 312 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो इससे पिछले साल की समान अवधि के 238 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 फीसदी ज्यादा है। इस अवधि में कंपनी की बिक्री 18 फीसदी घटकर 2,611 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,202 करोड़ रुपये रही थी।