facebookmetapixel
चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेट

कोटक बैंक का कर-पूर्व लाभ 16.4 प्रतिशत घटा

Last Updated- December 15, 2022 | 4:11 AM IST

निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक का कर-पूर्व लाभ जून 2020 की तिमाही में सालाना आधार पर 16.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,435 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,913 करोड़ रुपये था। बैंक को कोविड महामारी से संबंधित अनिश्चितताओं के लिए किए गए अतिरिक्त प्रावधान की वजह से मुनाफे पर दबाव का सामना करना पड़ा। वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में समेकित स्तर पर शुद्घ लाभ 1,853 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जो वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही के 1,932 करोड़ रुपये के मुकाबले 4 प्रतिशत कम है।
बैक ने जून तिमाही में कोविड संबंधित 667 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया, जिसमें 616 करोड़ रुपये का प्रावधान स्टैंडएलॉन स्तर पर था।
स्टैंडएलॉन स्तर पर बैंक का कर-पूर्व लाभ 20 प्रतिशत घटकर 1,662 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्घ लाभ 8.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,244 करोड़ रुपये रहा। बैंक की शुद्घ ब्याज आय 3,724 करोड़ रुपये रही, जो 17.8 प्रतिशत की वृद्घि है। वहीं शुद्घ ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 8 आधार अंक और तिमाही आधार पर 22 आधार अंक घटकर 4.40 प्रतिशत रहा। कोटक महिंद्रा बैंक के समूह सीएफओ जयमिन भट ने कहा, ‘एनआईएम पर दबाव पड़ा है क्योंकि हमने टे्रजरी परिचालन में सुरक्षित लेकिन कम प्रतिफल वाले निवेश पर जोर दिया।’
बैंक की अग्रिमें तिमाही आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 2.03 लाख करोड़ रुपये रह गईं जबकि मियादी जमाओं की धीमी रफ्तार की वजह से जमाएं 2.61 लाख करोड़ रुपये पर मजबूत रहीं। बचत जमाएं 34.5 प्रतिशत तक बढ़ी और चालू एवं बचत खाता (सीएएसए) अनुपात सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 56.7 प्रतिशत रहा।
बैंक का कुल प्रावधान (जिसमें कोविड से संबंधित प्रावधान शामिल है) वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में बढ़कर 962 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकिएक साल पहले की तिमाही में यह 317 करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लेमर: कोटक समूह द्वारा नियंत्रित इकाइयों की बिजनेस स्टैंडर्ड प्रा. लि. में बड़ी हिस्सेदारी है।)

First Published - July 28, 2020 | 12:23 AM IST

संबंधित पोस्ट