वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर ने चश्मा बेचने वाली डिजिटल कंपनी लेंसकार्ट में 9.5 करोड़ डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। द्वितीयक हिस्सेदारी अधिग्रहण के जरिये यह निवेश किया जाएगा।
केकेआर ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि वह इस निवेश की मदद से लेंसकार्ट की पहुंच बढ़ाने में सहयोग करना चाहती है। उसने कहा कि घरेलू एवं वैश्विक बाजार में लेंसकार्ट की पहुंच बढ़ाने में यह निवेश मददगार साबित होगा। इस निवेश समझौते के तहत चश्मे एवं अन्य नेत्रोपयोगी उत्पाद मुहैया कराने वाली तकनीक.आधारित कंपनी लेंसकार्ट के दो मौजूदा निवेशक टीपीजी ग्रोथ एवं टीआर कैपिटल अपनी-अपनी हिस्सेदारी घटाएंगी। केकेआर यह निवेश अपनी एशियाई निजी इक्विटी फंड से कर रही है।हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस हिस्सेदारी खरीद के तहत मौजूदा निवेशकों का हिस्सा किस अनुपात में कम किया जाएगा। इस करार के बारे में लेंसकार्ट के सलाहकार की भूमिका एवेंडस कैपिटल ने निभाई है।
लेंसकार्ट के मुख्य कार्याधिकारी पीयूष बंसल ने निवेशक के तौर पर केकेआर का स्वागत करते हुए कहा, ‘हम इसे लेकर रोमांचित हैं।