देश में इस्पात क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का दूसरी तिमाही में उसका संचयी शुद्ध मुनाफा 51.18 फीसदी घटकर 257.50 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल संचयी आय 2,779.88 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर को समाप्त छमाही में उसका संचयी शुध्द मुनाफा 48.67 फीसदी बढ़कर 510.33 करोड़ रुपये हो गया।
जमना ऑटो का शुध्द मुनाफा बढ़ा
वाहन कलपुर्जे बनाने वाली जमना ऑटो इंडस्ट्रीज सितंबर में समाप्त दूसरी तिमहाी में शुध्द मुनाफा 54 फीसदी घटकर 1.51 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 3.30 करोड़ रुपये था। जमना ऑटो ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 94 फीसदी बढ़कर 138.61 करोड़ रुपये हो गई।
आदित्य बिड़ला नूवो को शुध्द घाटा बढ़ा
आदित्य बिड़ला नूवो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में संचयी शुध्द घाटा 104.60 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान इसी अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 47.78 करोड़ रुपये था। कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 3,631.06 करोड़ रुपये हो गई।