जेएसडब्ल्यू स्टील ने विदेशी बाजार में सस्टेनेलिबिटी लिंक्ड बॉन्ड (एसएलबी) जारी कर एक अरब डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर किसी ठोस करेंसी में एसएलबी जारी कर वह वैश्विक स्तर पर स्टील क्षेत्र की पहली कंपनी बनकर इतिहास रच दिया है। एक बयान में कहा गया है, अमेरिकी डॉलर वाले बॉन्ड बाजारों में रेग्स/144ए इश्यू के जरिये उसने कुल 1 अरब डॉलर जुटाए, जिसे एशिया, पश्चिम एशिया, यूरोप और अमेरिका के उच्च गुणवत्ता वाले संस्थागत निवेशकों ने खरीदा।
जेएसडब्ल्यू स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक शेषगिरि राव ने कहा, एलएलबी इश्यू पर मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया जेएसडब्ल्यू की जलवायु परिवर्तन में कमी लाने की प्रतिबद्धता पर हितधारकों का भरोसा सामने रखती है।
इससे मिली रकम का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च की योजना और कर्ज के वित्तपोषण में होगा। इस इश्यू में 5.5 वर्ष और 10.5 वर्ष वाले बॉन्ड हैं और दोनों 50-50 करोड़ डॉलर के हैं। 10.5 वर्ष वाले बॉन्ड को एसएलबी के तौर पर जारी किया गया है, जहां कंपनी ने मार्च 2030 तक काफी हद तक कार्बन उत्सर्जन घटाने का लक्ष्य तय किया है।
एसएलबी की शर्तों के मुताबिक, अगर कंपनी मार्च 2030 तक यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाती है तो बॉन्ड की कीमतें इसकी बाकी अवधि के लिए 37.5 आधार अंक बढ़ा दी जाएगी। एसएलबी ढांचे से कंपनी को ईएसजी फोकस्ड फंड आकर्षित करने में मदद मिली।