अमेरिका एवं ब्रिटेन में मांग कमजोर पड़ने से जेएसडब्ल्यू स्टील को 2008-09 की चौथी तिमाही में 39.93 करोड़ रुपये का समेकित शुध्द घाटा हुआ है।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी में बताया कि पूर्व वित्त में उसका शुध्द मुनाफा 356.79 करोड़ रुपये था। जेएसडब्ल्यू स्टील की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय घटकर 3,622.08 करोड़ रुपये रह गई जबकि पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,291.37 करोड़ रुपये थी।
वेदांत का शुध्द मुनाफा 75 फीसदी घटा
अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाले वेदांत रिर्सोसेज का शुध्द मुनाफा 31 मार्च 2009 को समाप्त वर्ष में 75 फीसदी घटकर 21.94 करोड़ डॉलर रह गया। वैश्विक उथल-पुथल के बीच मांग कमजोर पड़ने और धातुओं की कीमतों में आई गिरावट से उसका मुनाफा घट गया।
यूनियन बैंक का शुध्द मुनाफा घटा
सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) का शुध्द मुनाफा 31 मार्च 2009 को समाप्त चौथी तिमाही में 10.75 फीसदी घटकर 465.06 करोड़ रुपये रह गया। बैंक ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को उक्त जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक का शुध्द मुनाफा 521.13 करोड़ रुपये था।
यूबीआई की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 3848.73 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2913.10 करोड़ रुपये थी। इसी तरह यूबीआई का शुध्द मुनाफा वित्त वर्ष 2008-09 में 24.47 फीसदी बढ़कर 1726.55 करोड़ रुपये हो गया, जो पूर्व वित्त वर्ष में 1387.03 करोड़ रुपये था। बैंक ने समीक्षाधीन वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर पांच रुपये का लाभांश देने का प्रस्ताव रखा है।
महिंद्रा कंपोजिट का शुध्द मुनाफा बढ़ा
महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा कंपोजिट का शुध्द मुनाफा 31 मार्च 2009 को समाप्त तीसरी तिमाही में 68 फीसदी बढ़कर 1.14 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को उक्त जानकारी दी। इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 68 लाख रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 11.09 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 9.65 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च को समाप्त आरंभिक नौ महीनों में उसका शुध्द मुनाफा 1.74 करोड़ रुपए हो गया।
सेलान एक्सप्लोरेशन का मुनाफा बढ़ा
सेलान एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी को 31 मार्च 09 को समाप्त वित्त वर्ष में 46.64 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ है, जो इससे पिछले साल की तुलना में तीन गुना है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2008 में उसे 12.91 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था।
जयप्रकाश हाइड्रो पावर को घाटा
जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश हाइड्रो पावर को 31 मार्च 2009 को समाप्त तिमाही में 25.52 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ जबकि गत वर्ष की समान अवधि में उसे 28.86 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री घटकर 60.81 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 64.91 करोड़ रुपये थी।
विसागर पोलीटेक्स को मुनाफा
विसागर पोलीटेक्स को 31 मार्च 09 को समाप्त तिमाही में 21.38 लाख रुपये का शुध्द लाभ हुआ है, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 11.25 लाख रुपये था। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 8.55 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 4.96 करोड़ रुपये थी।
1.46 करोड़ डॉलर का ओरियंट को घाटा
लग्जरी होटल चेन ओरियंट एक्सप्रेस को वैश्विक मंदी के कारण 31 मार्च 2009 को समाप्त पहली तिमाही में 1.46 करोड़ डॉलर का शुध्द घाटा हुआ है। इस दौरान कंपनी के राजस्व में भी कमी आई है। ओरियंट एक्सप्रेस में भारत के टाटा समूह की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है।
ओरियंट एक्सप्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 2008 की पहली तिमाही में उसे 43 लाख डॉलर का घाटा हुआ था। ओरियंट एक्सप्रेस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल व्हाइट ने कहा- हम पर वैश्विक आर्थिक संकट का प्रभाव पड़ा है और हमारा राजस्व घट रहा है। हमें इसका प्रभाव कम करने के लिए खर्चों में कटौती के कड़े कदम उठाने होंगे।
