अग्रणी कार्गो ऑपरेटर जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर ने न्यू मंगलूर पोर्ट ट्रस्ट (एनएमपीटी) में पहला कंटेनर टर्मिनल चालू करने के साथ कंटेनर कार्गो कारोबार में बुधवार को प्रवेश कर लिया।
देश की पांच अग्रणी पोर्ट ऑपरेटरों में शामिल कंपनी एनएमपीटी कंटेनर टर्मिनल में 300 करोड़ रुपये निवेश करेगी, जो वित्त वर्ष 24 तक 4 लाख टीईयू क्षमता तैयार करने पर खर्च होगा। कंपनी ने संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ अरुण माहेश्वरी ने यह जानकारी दी। एनएमपीटी के साथ कंपनी का 30 साल का रियायती करार है।
इसके अलावा अब जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा की नजर जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट नवी मुंबई और तूतीकोरिन (तमिलनाडु) में कंटेनर टर्मिनल के लिए रियायती करार पर है। कंपनी ने दो नए टर्मिनल प्रोजेक्ट के लिए 1,400 करोड़ रुपये रके हैं, जिसके रियायती करार इस महीने होने वाले हैं।
माहेश्वरी ने कहा, हम इन मौकों का आकलन कर रहे हैं। अगर हम इन्हें भुना पाए तो यह हमें मजबूती के साथ कंटेनर टर्मिनल कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। यह भारत में 20 करोड़ टन सालाना कार्गो क्षमता हासिल करने के हमारे रणनीतिक रोडमैप का हिस्सा है।
एनएमटीपी में कंटेनर कार्गो टर्मिनल इस वित्त वर्ष में कंपनी के कुल राजस्व में करीब 5 फीसदी का योगदान कर सकता है।
