जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 320 करोड़ का लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी समीक्षाधीन अवधि की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा की उछाल है।
कंपनी ने इसका श्रेय अधिक राजस्व को दिया है। वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 1,984 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही में यह 1,659 करोड़ था। जेएसडब्ल्यू ने कहा कि राजस्व में यह वृद्धि मुख्य रूप से अल्पावधि वाली बिक्री और प्राप्ति में वृद्धि के कारण हुई है। इसके परिणामस्वरूप इस तिमाही में कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 35 प्रतिशत तक बढ़कर 882 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इस समीक्षाधीन अवधि में यह 655 करोड़ रुपये था। बिजली बिक्री के मोर्चे पर कंपनी की उत्पादन इकाइयों को बिजली की दीर्घावधिक बिक्री में मंदी नजर आई है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को लाभ
देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े सामान्य बीमाकर्ता आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही) के दौरान शुद्ध लाभ में मामूली 1.28 प्रतिशत इजाफे के साथ 318 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है, जो शेयर बाजार के अनुमानों से चूक गई है। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने 402.50 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ का अनुमान लगाया था। क्रमिक रूप से यह शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत कम रहा। तिमाही के दौरान इसकी सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय 16 प्रतिशत बढ़कर 4,699 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इस समीक्षाधीन अवधि में यह 4,034 करोड़ रुपये थी। निवेश आय में 20 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई और यह बढ़कर 532.23 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में इसका अंडरराइटिंग घाटा बढ़कर 269.19 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 100.73 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 135.41 करोड़ रुपये था।