जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अपने मुनाफे में एक साल पहले के मुकाबले 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने 795 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 16 फीसदी घटकर 7,159 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी और मर्चेंड बिजली बिक्री में गिरावट के कारण मुनाफे को झटका लगा। मार्च 2021 में समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 106 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 108 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 1,614 करोड़ रुपये रही। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 2 रुपये का लाभांश (20 फीसदी) देने की सिफारिश की है जो आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।
