जॉनसन ऐंड जॉनसन (जेऐंडजे) ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने कंज्यूमर हेल्थ डिवीजन को दो कंपनियों में विभाजित करने की योजना बना रही है। यह कंज्यूमर हेल्थ डिवीजन बैंड-एड्स और बेबी पाउडर की बिक्री करता है। हेल्थकंपनी दिग्गज अपने कंज्यूमर हेल्थ व्यवसाय को नई कंपनी में शामिल करेगी।
प्रतिस्पर्धी फाइजर इंक ने वर्ष 2019 में अपनी कंज्यूमर हेल्थ इकाई एक संयुक्त उपक्रम के तहत ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन पीएलसी के साथ शामिल की थी। जॉनसन ऐंड जॉनसन ने कहा है कि वह 18 से 24 महीनों में इन व्यवसायों को पूरी तरह से अलग करना चाहती है। कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत तक चढ़ गया था। कंपनी अपनी फार्मास्युटिकल और मेडिकल डिवाइस इकाइयों को बरकरार रखेगी, जो कैंसर उपचार की दवा डेरजैलेक्स जैसी दवाओं की बिक्री करती है। इन इकाइयों द्वारा 2021 में करीब 77 अरब डॉलर का राजस्व हासिल होने की संभावना है।
आगामी जनवरी में जेऐंडजे के संभावित मुख्य कार्याधिकारी जोआक्विन डुआटो ने कहा, ‘नई जॉनसन ऐंड जॉन और नई कंज्यूमर हेल्थ कंपनी मरीजों और उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा सक्षम तरीके से संसाधन मुहैया कराने में मददगार होंगी।’
