मंदी के चलते जहां कई कंपनियां लागत घटाने के लिए कर्मियों की छंटनी कर रही हैं, वहीं डायरेक्ट-टू-होम टेलीविजन सेवा प्रदाता नई नियुक्तियां कर रहे हैं।
अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी बिग टीवी और वीडियोकॉन समूह की डी2एच पिछले दो माह में करीब 19,000 नई नियुक्तियां की हैं।
नए कर्मचारियों की भर्ती प्रत्यक्ष और अनुबंध के आधार पर की गई है। एस्सेल ग्रुप का डिश टीवी भी जरूरत के मुताबिक भर्तियां कर रहा है। उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि टाटा स्काई और सन डायरेक्ट भी भर्तियां कर सकती हैं।
डीटीएच क्षेत्र के एक विश्लेषक का कहना है कि डीटीएच उद्योग अभी शैशवास्था में है और इसमें विकास की पूरी संभावना है। आईपीएल मैच और चुनाव की वजह से दर्शकों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है, ऐसे में डीटीएच कंपनियों के लिए विकास की बेहतर संभावनाएं हैं।
अनुमान के मुताबिक, देशभर में 1.5 करोड़ डीटीएच उपभोक्ता हैं, जिनकी संख्या में प्रतिमाह 7 लाख का इजाफा हो रहा है। उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि इस साल के अंत तक डीटीएच उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 2 करोड़ पहुंचने की उम्मीद है। प्रति डीटीएच ऑपरेटर के पास करीब 20,000 कर्मचारियों की फौज है।
ऐसे में कुल मिलकार इस कारोबार से जुड़ी कंपनियां 1,20,000 कर्मियों की नियुक्ति की है। बिग टीवी के प्रमुख संजय बहल का कहना है कि डीटीएच कंपनियों के लिए उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने के पर्याप्त अवसर हैं। कंपनी ने देशभर में 500 स्थानों पर सर्विस सेंटर के लिए करीब 15,000 तकनीकी और इंस्टॉलेशन कर्मियों की नियुक्ति की है।
बिग टीवी के पास 20,000 कर्मचारियों की फौज है। वीडियोकॉन ने 27 अप्रैल को डीटीएच सेवा की शुरुआत करेगी और पिछले दो-तीन महीनों में करीब 4,000 कर्मियों की नियुक्ति की है। वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगगोपाल धूत ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी डीटीएच सेवा की शुरुआत के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
उपकरणों और बुनियादी सुविधाओं का परीक्षण भी पूरा हो चुका है। कंपनी देशभर में सेवा उपलब्ध कराने के मकसद से और कर्मियों की नियुक्ति की योजना बना रही है।
…डीटीएच में अवसर
डीटीएच कंपनियां कर रही हैं नई नियुक्तियां
पिछले 2-3 महीनों में बिग टीवी ने 15,000 और वीडियोकॉन ने 4,000 कर्मियों को किया नियुक्त
27 अप्रैल से परिचालन शुरू करेगी वीडियोकॉन
