मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने कुछ खास प्रीपेड प्लान पर 20 प्रतिशत के कैशबैक ऑफर की पेशकश की है जिससे भारतीय दूरसंचार बाजार में प्रतिस्पर्धा बढऩे का अनुमान है।
जियो जुलाई तक 44.3 करोड़ ग्राहकों के साथ भारत में सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता है। जियो के कैशबैक ऑफर से रिलायंस के विभिन्न रिटेल व्यवसायों में बिक्री को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन इस कदम को कुछ विश्लेषकों द्वारा इसका संकेत माना जा रहा है कि दर वृद्घि जल्द नहीं की जा सकेगी।
जियो ने अपनी इस पेशकश के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि जियो अपने ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू मुहैया कराने के लिए समय समय पर प्रोत्साहन ऑफरों की पेशकश बरकरार रखेगी और मौजूदा कैशबैक ऑफर को रिलायंस के सभी प्लेटफॉर्मों पर भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
रिलायंस जियो की वेबसाइट के अनुसार, 20 प्रतिशत कैशबैक ऑफर तीन प्रीपेड प्लांस (249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये) पर उपलब्ध है। ये प्लान 24-84 दिनों की वैधता वाले हैं और ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी से 2जीबी डेटा मुहैया कराते हैं।
जहां कैशबैक ऑफर को त्योहारी सीजन से पहले प्रमोशनल स्कीम के तौर पर पेश किया जा रहा है और यह दूरसंचार सुधार पैकेज के दो सप्ताह के अंदर आया है। एयरटेल और वोडाफोन दोनों ने इन सुधार की घोषणा के बाद दर वृद्घि की योजनाओं पर पुनर्विचार किया है।
कुछ विश्लेषकों का मानना है कि जियो की इस पेशकश से प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है।
रिलायंस सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषक योगेश पाटिल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि कैशबैक ऑफर से दर वृद्घि में विलंब हो सकता है। यह दर वृद्घि वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के लिए निकट भविष्य में बेहद जरूरी है।’
क्रेडिट सुइस ने निवेशक रिपोर्ट में कहा है, ‘जहां हम यह मान रहे हैं कि मौजूदा कीमतें इस क्षेत्र के लिए स्थायी नहीं हैं, लेकिन हम बाजार भागीदारी वृद्घि पर जियो की सफलता को देखते हुए प्रतिस्पर्धी तीव्रता में अल्पावधि वृद्घि से इनकार नहीं कर सकते।’
रिपोर्ट में कहा गया है कि कैशबैक ऑफर से संकेत मिलता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज विभिन्न कैशबैक और रिवार्ड पेश कर रिलायंस के विभिन्न रिटेल व्यवसायों में बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है। क्रेडिस सुइस का यह भी कहना है कि एयरटेल ने भी फास्टैग (टोल भुगतान प्रणाली) की खरीदारी पर 100 रुपये तक के कैशबैक की पेशकश की है।
एक दूरसंचार क्षेत्र के एक विश्लेषक ने कहा, ‘जियो के प्रीपेड प्लांस एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले पहले ही 6-17 प्रतिशत कम हैं और यह कैशबैक ऑफर ग्राहकों के लिए और ज्यादा आकर्षक बन गया है। हमारा मानना है कि कैशबैक स्कीम सीमित अवधि की पेशकश है। धारणा के संदर्भ में यह प्रतिस्पर्धा के लिए नकारात्मक है, लेकिन इसका बहुत ज्यादा वित्तीय प्रभाव पडऩे की आशंका नहीं दिख रही है।’
मंगलवार को एयरटेल का शेयर बीएसई पर करीब 4 प्रतिशत कमजोर हुआ और 696.25 रुपये पर बंद हुआ, जबकि वोडाफोन आइडिया का शेयर 3 प्रतिशत गिरकरर 10.98 रुपये पर बंद हुआ।
