मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी बढ़त को और मजबूत किया है क्योंकि अगस्त में इसे 32 लाख नए मोबाइल ग्राहक मिले हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा आज जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। जुलाई में 29 लाख नए उपयोगकर्ता और जून में चार लाख नए ग्राहकों के साथ रिलायंस जियो के नए उपयोगकर्ताओं के शामिल होने की रफ्तार पिछले तीन महीने में बढ़ी है।
कंपनी अगस्त में पहली बार देश की सबसे बड़ी लैंडलाइन सेवा प्रदाता भी बन गई। रिलायंस जियो ने 31 अगस्त तक अपने 73.5 लाख लैंडलाइन कनेक्शन के साथ अब तक बाजार में आगे रहने वाली बीएसएनएल के 71.3 लाख कनेक्शन को पछाड़ दिया है। इस बीच वायरलेस खंड में सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एयरटेल ने अगस्त में तीन लाख ग्राहक जोड़े। दूरसंचार नियामक के आंकड़ों से पता चलता है कि इसने जुलाई और जून के महीनों में पांच लाख और सात लाख ग्राहक जोड़े थे।
तीसरे स्थान पर रहने वाली वोडाफोन आइडिया ने ग्राहकों को गंवाना जारी रखा। अगस्त में इसने 19 लाख ग्राहकों को खोया। इससे पिछले महीने जुलाई में इसने 15 लाख ग्राहकों को खो दिया था। इस बीच सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल और एमटीएनएल ने क्रमशः 5,71,778 ग्राहकों और 470 वायरलेस ग्राहकों को खोया। बीएसएनएल के पास देश भर में कुल 11.006 करोड़ ग्राहक हैं।
अगस्त तक रिलायंस जियो के पास देश में सबसे बड़ा ग्राहक आधार था। 31 अगस्त तक यह संख्या 41.924 करोड़ थी। इसके बाद 36.38 करोड़ उपयोगकर्ता के साथ एयरटेल और 25.314 करोड़ उपयोगकर्ता के साथ वोडाफोन आइडिया का स्थान रहा। अगस्त में भारत में टेलीफोन उपभोक्ताओं की कुल संख्या में 14.2 करोड़ तक का इजाफा हुआ है।
