नरेश गोयल की विमानन कंपनी जेट एयरवेज अपनी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक बतौर कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉर्पोरेट कर्ज के तौर पर उगाहने की योजना को अंतिम पड़ाव पर लाने के लिए तैयार है।
कंपनी कुछ भारतीय और पश्चिमी एशियाई बैंकों से पूंजी उगाहने के लिए बातचीत कर रही है। सूत्रों के अनुसार, जेट एयरवेज अगले महीने तक इस मामले में घोषणा कर सकती है। हालांकि कंपनी में कार्यरत सूत्रों ने इस बात की ओर संकेत दिए हैं कि यह राशि बाजार सूत्रों की ओर से बताई जा रही राशि से काफी अधिक हो सकती है।
कंपनी के प्रवर्तक नरेश गोयल कुछ दिन पहले ही दुबई और अबू धाबी और साथ ही तुर्की में थे, जहां विमानन कंपनी के प्रमुख पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा के साथ एटीएफ भुगतान के मामले में छूट पाने के लिए नई दिल्ली में बैठक कर रहे थे।