विमानन उद्योग के बुरे दिन थमते नहीं दिख रहे। देश की सबसे बड़ी विमान कंपनी जेट एयरवेज ने पिछले दो महीने में घाटे में चल रही अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी हैं।
कंपनी के मुताबिक, अब वह 4 बोइंग-777 विमान लीज पर दे देगी। कंपनी 3 बोइंग-737 विमान को बेड़े से बाहर कर चुकी है। जेट एयरवेज के मुताबिक, कंपनी ने अपनी उड़ानों की समीक्षा के बाद अमृतसर-लंदन-अमृतसर उड़ान दिसंबर में, मुंबई-शंघाई-सैनफ्रांसिस्को और बेंगलुरु-ब्रुसेल्स उड़ान जनवरी में बंद करने का फैसला लिया।
जेट एयरवेज के सीईओ वोल्फगैंग प्रॉक ने बताया, ”कंपनी के लिए ये रास्ते काफी नुकसानदेह साबित हुए हैं। इन उड़ानों को बंद करने के बाद अगली कुछ तिमाहियों में घाटा कम करने में काफी सहूलियत होगी।”
अगली तिमाही में बेड़े की विस्तार योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि कंपनी तुर्की एयरलाइंस को एक बोइंग-777 विमान लीज पर देगी। इस तरह यह ऐसा तीसरा विमान होगा जिसे जेट एयरवेज लीज पर दे रही है।
उन्होंने बताया कि अप्रैल बाद जेट की योजना 4 और बोइंग-777 विमान लीज पर देने की है। दिसंबर में जेट ने गल्फ एयर को दो एयरबस ए-330 और तुर्की एयरलाइंस को दो बोइंग-777 विमान लीज पर दे दिया। दो ए-330 विमान ओमान एयर को लीज पर दिया जाना है।
जेट एयरवेज गु्रप के सीईओ का इस्तीफा
विमानन कंपनी जेट एयरवेज ग्रुप के सीईओ रवि चतुर्वेदी ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी के अध्यक्ष नरेश गोयल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने मलेशिया से फोन पर कहा कि चतुर्वेदी अमेरिका में अपने परिवार के पास रहना चाहते हैं इसलिए इस्तीफा दिया है।
