प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी मदर स्पर्श बेबी केयर प्राइवेट लिमिटेड (मदर स्पर्श) में निवेश करने की सहमति जताई हे। मदर स्पर्श डी2सी क्षेत्र का प्रीमियम आयुर्वेदिक एवं नैचुलर पर्सनल केयर ब्रांड है जो माता एवं शिशुओं की देखभाल श्रेणीपर ध्यान केंद्रित करता है। उसके पास बेबी केयर एवं मदर केयर श्रेणी में व्यापक उत्पाद शृंखलाएं हैं जिन्हें आयुर्वेद के आधार पर तैयार किया गया है। आईटीसी ने मदर स्पर्श में पूर्ण चुकता आधार पर 16 फीसदी शेयर हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सहमति जताई है।
मदर स्पर्श ने कहा कि वह ए-शृंखला के वित्त पोषण के तहत आईटीसी से 20 करोड़ रुपये जुटा रही है। कंपनी इस रकम का उपयोग अपनी आरऐंडडी दक्षता और डिजिटल दक्षता को बेहतर करने में करेगी। इसके अलावा नए उत्पाद को लॉन्च करने और टीम के विस्तार पर भी खर्च करने की योजना है।
मदर स्पर्श के सह-संस्थापक एवं सीईओ हिमांशु गांधी ने कहा, ‘हम आईटीसी जैसी कंपनी के साथ होने से काफी उत्साहित हैं जिनका नजरिया हमारे ब्रांड दृष्टिकोण का पूरक है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने भविष्य में मदर स्पर्श के लिए जो कुछ भी सोचा है आईटीसी उसके अनुरूप है। हमें उम्मीद है कि अगले पांच साल में हमारा राजस्व बढ़कर 300 करोड़ रुपये हो जाएगा।’
मदर स्पर्श के सह-संस्थापक ऋषु गांधी ने कहा कि कंपनी में निवेश करने संबंधी आईटीसी का निर्णय हमारा व्यापक पोर्टफोलियो एवं उत्पाद मेल से प्रेरित है। इसके बल पर मदर स्पर्श साल दर साल बढ़त दर्ज कर रही है।
गांधी ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों के दौरान इस ब्रांड की वेबसाइट बिक्री में कई गुना वृद्धि हुई है। इसी से इसके महत्त्व का पता चलता है। कंपनी फिलहाल ऑनलाइन चैनल के जरिये 85 फीसदी से अधिक बिक्री दर्ज करती है और पिछले 12 महीनों के दौरान उत्पाद पोर्टफोलियो में 25 फीसदी का विविधीकरण हुआ है।’
यह निवेश आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी की ‘आईटीसी नेक्स्ट’ रणनीति के अनुरूप है। इस रणनीति के तहत डिजिटल-फस्र्ट संस्कृति के साथ भविष्य के लिए कंपनी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
