हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि भारत सरकार देश में चीन से आने वाले 12 हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। सरकार की तरफ से इस मामले में स्पष्टीकरण आ गया है। चीनी फोन पर प्रतिबंध लगाने का सरकार का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को बताया कि भारतीय कंपनियों की देश के इलेक्ट्रॉनिक इको सिस्टम में अहम भूमिका है, लेकिन इसका मतलब विदेशी ब्रांडों को बाहर करना नहीं है। यह केवल एक मुद्दा था जो हमने उठाया है।
आगे उन्होंने कहा कि स्वदेशी कारोबार को बढ़ाना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन उसके लिए किसी तरह के बैन की कोई योजना नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘अगर किसी विदेशी कंपनी के अनुचित व्यापार व्यवहार से भारतीयों कंपनियां प्रभावित होती हैं तब ही सरकार हस्तक्षेप करेगी।’