प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्ण से कहा कि भारत में निवेश करने के लिए यह बेहतर वकक्त है और देश इस समय तकनीकी क्षेत्र में निवेश का स्वागत कर रहा है।
कृष्ण के साथ वर्चुअल बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय जहां पूरी दुनिया में मंदी है, भारत में एफडीआई की आवक बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक मोदी ने कहा कि देश इस समय आत्मनिर्भर भारत के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, जिससे कि वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी और व्यवधान रहित स्थानीय आपूर्ति शृंखला विकसित की जा सके।
कोविड महामारी के बिजनेस के तरीके पर असर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय वर्क फ्रॉम होम बड़े स्तर पर स्वीकार किया जा रहा है और सरकार इसके लिए बुनियादी ढांचा, कनेक्टिविटी और नियामकीय वातावरण मुहैया कराने पर लगातार काम कर रही है, जिससे आसानी से तकनीकी बदलाव सुनिश्चित हो सके।
बयान में कहा गया है कि आईबीएम के सीईओ ने प्रधानमंत्री को भारत में अपनी कंपनी की बड़ी निवेश योजना के बारे में जानकारी दी और आत्मनिर्भर भारत विजन को लेकर भरोसा जताया।
बातचीत में मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत केंद्रित कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित टूल बनाने और बीमारियों का अनुमान लगाने व उनके विश्लेषण के बेहतर मॉडल विकसित करने की संभवावना तलाशने पर जोर दिया।
मोदी ने पाया कि आईबीएम भारत के हेल्थकेयर विजन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
