इन्वेस्टमेंट इनफॉर्मेशन ऐंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (आईसीआरए; इक्रा) की पूर्ण स्वामित्व वाली आईसीआरए टेक्नो एनालिटिक्स (आईसीटीईएएस) ने 10 लाख डॉलर में अमेरिकी आईटी फर्म सैफायर इंटरनेशनल के सारे शेयर खरीद लिए हैं।
आईसीआरए ने यह अधिग्रहण अपने कारोबार के विस्तार को ध्यान में रखते हुए किया है। इक्रा के उपाध्यक्ष पी. के. चौधरी ने बताया कि अब तक विभिन्न कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग तय करना आईसीआरए का मुख्य काम रहा है। लेकिन अब यह संस्थान बिजनेस एनालिटिक्स और बिजनेस इंटेलिजेंस की ओर रुख कर रहा है।
इक्रा बहुत पहले ही पश्चिम एशिया और पूर्वी यूरोप में मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, केपीओ और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में करार की योजना बना चुकी है। चौधरी ने बताया, ”यह अधिग्रहण कंपनी के सॉफ्टवेयर क्षेत्र की योजनाओं को पूरा करने में सहायक होगा। इससे अमेरिकी बाजार में दस्तक देने में भी सहूलियत होगी।”
फिलहाल, इक्रा के कुल राजस्व में क्रेडिट रेटिंग कारोबार का योगदान 60 फीसदी का है। अधिकारियों के मुताबिक, यह सौदा साल भर में पूरा हो जाएगा। मालूम हो कि सैफायर का मालिक स्टीफन पेज है जो कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी भी है। पेज ब्रिटेन, मिस्र और रूस की तीन अन्य कंपनियों को भी नियंत्रित करते हैं। इस अधिग्रहण के बाद, अमेरिका के लिए मिस्र और रूस की जगह अब कोलकाता से आउटसोर्सिंग का काम होगा।
