घाटे की दुहाई देकर भले ही तेल कंपनियां साधारण तेल के दाम नहीं घटा रही हैं। लेकिन कंपनियां ब्रांडेड डीजल के दाम घटाने की योजना बना रही है।
देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने देश भर में अपने ब्रांडेड डीजल ‘एक्सट्रामाइल’ के दाम घटा दिए हैं।
माना जा रहा है कि इसके बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम भी आने वाले कुछ दिनों में अपने ब्रांडेड डीजल के दाम घटा सकती है।
इंडियन ऑयल के एक्सट्रामाइल के दाम 1.25 रुपये घटा दिए हैं अब इसकी कीमत 41.18 रुपये प्रतिलीटर हो गई है।
हालांकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के प्रवक्ताओं ने बताया कि अभी तक इन कंपनियों ने कीमतों में कटौती के बारे में सोचा नहीं है।
इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में कंपनी मुंबई में ब्रांडेड पेट्रोल की कीमत भी 1 रुपये प्रतिलीटर घटाकर 58 रुपये कर सकती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत 70 डॉलर प्रतिबैरल से अधिक हो गई थी तो कंपनियों को सरकारी दबाव के कारण घाटे पर पेट्रोल और डीजल बेचना पड़ रहा था।
लेकिन बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने के बाद मुनाफा होने पर भी इन कंपनियों ने ईंधन की कीमत नहीं घटाई।
दरअसल, ब्रांडेड पेट्रोल और डीजल के उत्पादों पर इन कंपनियों को फायदा होता था। तेल की कीमत कम होने पर कंपनियों को इससे होने वाला मुनाफा भी दहाई के आंकड़े में पहुंच गया।
इस साल जनवरी में ही इंडियन ऑयल ने एक्स्ट्रा प्रीमियम और एक्स्ट्रा माइल जैसे अपने ब्रांडेड ईंधन की कीमत 20 पैसे और 10 पैसे बढ़ाई थी।
तेल कंपनियों द्वारा बेचे गए ईंधन में से लगभग एक-तिहाई हिस्सा ब्रांडेड ईंधन का ही होता है। ब्रांडेड ईंधन हाई परफॉर्मेंस ऑटो ईंधन होता है।