बिजली क्षेत्र के केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों का पूंजीगत व्यय पर निवेश पिछले साल की तुलना में 45 प्रतिशत बढ़ गया है। बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसकी सार्वजनिक इकाइयों के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में 50,690.52 करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा गया है। मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2021-22 के दौरान केंद्रीय सार्वजनिक इकाइयों ने अब तक 32,137 करोड़ रुपये का निवेश पूंजीगत व्यय किया है जो वार्षिक लक्ष्य का 63.4 प्रतिशत है। पिछले साल नवंबर तक उन्होंने 22,127 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय किया था।
