नए जमाने की इंटरनेट कंपनियों के उच्च मूल्यांकन के बारे में बताते हुए ऐक्सिस बैंक के एमडी एवं सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा कि जल्द ही इन इंटरनेट कंपनियों को दिखाना होगा कि वे नकदी प्रवाह और मुनाफा सृजित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि यदि वे ऐसा करने में विफल रहीं तो उनका मूल्यांकन घट सकता है।
चौधरी ने कहा कि जब आपको बहुत अधिक मूल्यांकन मिलता है तो वह एक अपेक्षा पर आधारित होता है। उन्होंने कहा कि यदि वह अपेक्षा पूरी नहीं हुई तो आप यह भी देखेंगे कि मूल्यांकन में तेजी से गिरावट होगी। उन्होंने कहा, ‘अंतत: किसी कारोबार का मूल्यांकन इसी आधार पर होता है कि वह कितनी नकदी सृजित कर सकती है और वह मूल्य किस प्रकार शेयरधारकों के लिए मुनाफे में तब्दील होता है।’ चौधरी बरगंडी प्राइवेट हूरुन इंडिया की 2021 में 500 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों की सूची को लॉन्च करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
हाल तक नए जमाने की इंटरनेट कंपनियों ने कमजोर मुनाफे के बावजूद सूचीबद्ध होते समय जबरदस्त मूल्यांकन हासिल किया है। इससे इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है कि इन कंपनियों को मूल्यवान किस प्रकार बनाया जाना चाहिए खासकर ऐसे समय में जब उनका मूल्यांकन पीढिय़ों से कारोबार कर रहीं कुछ पारंपरिक कंपनियों के मुकाबले काफी अधिक है।
चौधरी के अनुसार, नए कारोबारियों द्वारा इंटरनेट पर जोर दिए जाने से नेटवर्क का प्रभाव आएगा और ऐसे में उन कंपनियों को तेजी से विकास करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा उन्हें सहायक कारोबार पर भी नजर डालने का अवसर मिलेगा और इस प्रकार एक बड़ा और दमदार मॉडल तैयार होगा जिसे हम आज देखना चाहते हैं।
चौधारी ने कहा, ‘भारत में इनमें से कई इंटरनेट कंपनियां फिलहाल शैशव अवस्था में हैं। वे पर्याप्त नकदी प्रवाह सृजित नहीं करती हैं। वे अपने मॉडल, ऐप या वेबसाइट की ओर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पूंजी का उपयोग कर रही हैं। ऐसे में आईपीओ के दौरान उसका मूल्यांकन करना निवेशकों के लिए काफी कठिन हो जाता है।’
मिंत्रा सेल में आएंगे 6 करोड़ ग्राहक
मिंत्रा प्रमुख फेस्टिव सेल में प्रति मिनट 15,000 ऑर्डरों के प्रबंधन के लिए तैयार प्लेटफॉर्म के साथ 6 करोड़ ग्राहक आकर्षित होने की उम्मीद कर रही है। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन फैशन रिटेलर इस महीने यह फेस्टिव सेल लाने की योजना बना रही है।
मिंत्रा की ईओआरएस (ऐंड ऑफ रीजन सेल) के 15वें संस्करण को नए साल से पहले पेश किए जाने की तैयारी चल रही है। ईओआरएस का आयोजन 18 से 23 दिसंबर के बीच किया जाएगा और इसमें खरीदारों को 5,000 ब्रांडों से 10 लाख स्टाइल के सबसे बड़े ईओआरएस कलेक्शन की पेशकश की जाएगी। 6 दिन चलने वाली इस सेल में पूरे देश से 40 लाख से ज्यादा खास ग्राहकों की फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल जरूरतेां को पूरा किया जाएगा। मिंत्रा को पिछले संस्करण के मुकाबले 20 प्रतिशत की वृद्घि के साथ इस आयोजन के दौरान करीब 7 लाख नए ग्राहक शामिल होने की उम्मीद है। बीएस
