दुनिया की दिग्गज फर्नीचर कंपनी आइकिया के स्टोर का स्वामित्व रखने वाले इंगका समूह की कंपनी इंगका सेंंटर नए बाजारों मेंं अपना विस्तार करने की रणनीति के तहत भारत में अपना पहला मॉल खोलने की तैयारी में है। मॉल में आइकिया के स्टोर और मॉल का अनूठा मेल देखने को मिलेगा। इस मॉल के लिए राजधानी दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम में एक प्लॉट भी खरीदा गया है।
कंपनी के मुताबिक दुनिया के सबसे तेजी से उभरते बाजारों में से एक भारत में यह मॉल छुट्टियां बिताने, मनोरंजन, खुदरा खरीदारी करने और मिलने-जुलने की शानदार जगह भी होगी। कंपनी भविष्य के लिए खुदरा कारोबार पर आधारित जगहों में कारोबार का दायरा बढ़ाना चाहती है ताकि यह भविष्य के अनुरूप होने के साथ सबको आकर्षित कर सके। आइकिया का मॉल कारोबार संभालने वाली इंगका सेंटर्स दुनिया में अपने क्षेत्र के सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है। आइकिया स्टोर के बलबूते इंगका सेंटर्स ने यूरोप, रूस और चीन में 47 मॉल खोले हैं जिन्हें वह ‘मीटिंग प्लेस’ कहती है। अब उसने उत्तरी अमेरिका और भारत में दस्तक देने और मॉल का दायरा बढ़ाने की योजना बनाई है। इस मॉल परियोजना की अनुमानित लागत करीब 3,300 करोड़ रुपये है और इसका निर्माण कार्य 2022 की शुरुआत से ही शुरू होने की उम्मीद है।
इंगका सेंंटर्स के मुताबिक मॉल के जरिये 2500 से अधिक रोजगार के मौके तैयार होंगे और भारत के संगठित खुदरा कारोबार की वृद्धि में इसका योगदान बढ़ेगा।
कंपनी की प्रबंध निदेशक सिंडी एंडरसन ने कहा कि कंपनी इस शॉपिंग केंद्र का काम 2025 के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद कर रही है जहां आइकिया स्टोर के अलावा दफ्तर के लिए भी जगह होगी। इंगका सेंटर्स ने फरवरी महीने में ही घोषणा की थी कि उसने दिल्ली के नजदीक नोएडा में एक प्लॉट खरीदा है और वह भारत में अपने पहले शॉपिंग केंद्र मेंं करीब 55 अरब डॉलर के निवेश की योजना बना रही है। लेकिन कंपनी ने मंगलवार को कहा कि गुरुग्राम का मॉल उससे पहले तैयार होगा। एंडर्सन ने एक साक्षात्कार में कहा कि गुरुग्राम के तुरंत बाद नोएडा स्टोर के खुलने की भी संभावना है।
दिग्गज फर्नीचर कंपनी आइकिया की तरह इंगका सेंटर्स कई बाजारों के प्रमुख शहरों में जगह तलाश रही है। एंडर्सन ने कहा कि भारत में इंगका सेंटर्स फिलहाल दिल्ली में दो परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। आइकिया ने 2018 में हैदराबाद में अपना पहला भारतीय स्टोर खोला था। इंगका सेंटर्स का स्वामित्व इंगका ग्रुप के पास है जिसके पास दुनिया भर में अधिकांश आइडिया स्टोर का स्वामित्व भी है।
