बी2बी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस इन्फ्रा डॉट मार्केट ने टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में सी शृंखला के वित्त पोषण के तहत 10 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर लिया है। इस निवेश दौर में शामिल हुए अन्य मौजूदा निवेशकों में ऐक्सेल पार्टनर्स, नेक्सस वेंचर पार्टनर्स, इवॉल्वेंस इंडिया फंड, सिस्तेमा एशिया फंड और फाउंडामेंटल जीएमबीएच शामिल हैं। कंपनी ने जून 2019 में ऐक्सेल पार्टनर्स से शुरुआती निवेश हासिल किया था और वह 20 महीने के भीतर अब यूनिकॉर्न की स्थिति में पहुंच गई है। कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर के इस निवेश दौर के साथ अब तक 15 करोड़ डॉलर जुटाई है।
सौविक सेनगुप्ता और आदित्य शारदा द्वारा 2016 में स्थापित मुंबई की यह प्रौद्योगिकी फर्म निर्माण परिवेश में सभी कंपनियों के लिए उन्नत खरीद अनुभव के साथ निर्माण सामग्रियों के लिए वन-स्टॉप मार्केटप्लेस उपलब्ध कराती है। यह छोटे विनिर्माताओं की क्षमता को एकत्रित करते हुए और तकनीकी एवं सेवाओं के मेल से निर्माण सामग्रियों की आपूर्ति शृंखला को डिजिटल तरीके से बदल रही है। यह स्टार्टअप बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए 140 अरब डॉलर के निर्माण सामग्रियों के बाजार को लक्षित कर रहा है।
पिछले चार वर्षों से मुनाफा कमा रही कंपनी का सकल मर्केंडाइज मूल्य (जीएमवी) 40 करोड़ डॉलर है और वह इस साल के अंत तक 1 अरब डॉलर के जीएमवी हासिल करना चाहती है। सेनगुप्ता ने कहा, ‘हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भौगोलिक विस्तार और उत्पाद में व्यापकता लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचे पर व्यय में बढ़ोतरी किए जाने से भी हमें अपने कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी।’ केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए आवंटन में 34 फीसदी की वृद्धि किए जाने से कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है।
सेनगुप्ता ने कहा, ‘हमें मांग में तेजी से वृद्धि दिख रही है क्योंकि बुनियादी ढांचा एवं रियल एस्टेट कंपनियां लगातार गुणवत्ता हासिल करने और देरी से निपटने के लिए अपनी खरीद में बदलाव करना चाहती हैं।’ एवेंडस कैपिटल इस लेनदेने के लिए इन्फ्रा डॉट मार्केट की वित्तीय सलाहकार थी।
कंपनी निर्माण सामग्री क्षेत्र में संस्थागत ग्राहकों और खुदरा दुकानों दोनों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है। वह भारत के 10 राज्यों में आपूर्ति करती है और दुबई, सिंगापुर, बांग्लादेश जैसे बाजारों को निर्यात करती है।
