इन्फोसिस ने जर्मन स्थित डिजिटल मार्केटिंग एवं कॉमर्स एजेंसी ओडिटी का 5 करोड़ यूरो में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इस अधिग्रहण में प्रबंधन इसेंटिव एवं बोनस भी शामिल हैं। इस कदम से इन्फोसिस की रचनात्मक, ब्रांडिंग और एक्सपीरिएंस डिजाइन क्षमताएं मजबूत हुई हैं और ग्राहकों को उनकी बदलाव संबंधित यात्रा में मदद के लिए उसकी प्रतिबद्घता स्पष्ट हुई है।
स्टटगार्ट, बर्लिन, कोलेग्ने, बेलग्रेड, शांघाई और ताइपेई में स्थित 300 से ज्यादा डिजिटल विशेषज्ञों के साथ ओडिटी जर्मनी की सबसे बड़ी स्वतंत्र डिजिटल एजेंसियों में से एक है। कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए कंपनी ने 2.16 करोड़ यूरो का राजस्व दर्ज किया था। इन्फोसिस के अध्यक्ष रवि कुमार एस ने कहा, ‘हम पारंपरिक तथा आभासी दुनिया के समावेश के साथ स्वयं को इंटरनेट की नई पीढ़ी के मुआयने पर देख रहे हैं। इस विजन के साथ, हम ओडिटी के साथ अपने कौशल एवं विपणन अनुभव को मजबूत बनाने के लिए उत्साहित हैं। ओडिटी के डिजिटल कॉमर्स और विपणन ज्ञान के साथ, तकनीकी बदलाव में इन्फोसिस की दक्षता के लिए यह महत्वपूर्ण है।’
इन्फोसिस द्वारा वोंगडूडी के पिछले अधिग्रहण के साथ, ओडिटी को वैश्विक सीएमओ को मदद करने तथा व्यवसायों को पूरक कौशल एवं दक्षता के साथ डिजिटल कॉमर्स दुनिया में बढ़ावा देने में बढ़त मिलेगी। इन्फोसिस की एक्सपीरिएंस एवं डिजाइन पेशकश के तहत ओडिटी वोंगडूडी (इन्फोसिस की कंपनी) का हिस्सा बन जाएगी और सिएटल, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, प्रोविडेंस, ह्यूस्टन और लंदन में स्टूडियो के उसके नेटवर्क तथा भारत में पांच शहरों में डिजाइन हबों से जुड़ जाएगी।
ओडिटी के संस्थापकों फ्रैंक बोएंगर, मार्क बर्कले, सिमॉन अम्ब्रीट और क्रिस्टीन गोल्ज ने कहा, ‘बेहतर मानव-केंद्रित मार्केटिंग लाइंस का भविष्य रचनात्मक एवं प्रौद्योगिकी (डेटा, स्वचालन, एआई) के अनुकूल है। यह ऐसी स्थिति है जिसमें हम इन्फोसिस और वोंगडूडी के साथ मिलकर खास अंतर लाने के अवसर देख रहे हैं। हम अपनी सेवाएं संयुक्त रूप से विकसित करना चाहते हैं और दुनिया की बेहद सम्मानित डिजिटल टेक कंपनियों में से एक के साथ जुडऩा चाहते हैं।’ यह अधिग्रहण वित वर्ष 2023 की पहली तिमाही के दौरान पूरा होने की संभावना है।
