मंगलवार को जारी एक वक्तव्य में इन्फोसिस टेक्नोलॉजिज ने एटी ऐंड टी कंपनी स्टर्लिंग कॉमर्स के साथ मिलाकर अपने विस्तार की योजना बनाई है।
इस विस्तार के तहत इंफोसिस टेक्नोलॉजिज, वित्तीय सेवाओं और रिटेल उद्योग के उपभोक्ताओं को अपना लक्ष्य बनाएगी।
इन्फोसिस ने कहा है कि दोनों कंपनियां बैंकिंग, निर्माण और खुदरा क्षेत्र में अपने लक्षित क्षेत्र की तरफ अपना पूरा योगदान दे पायेंगे।
