प्रमुख आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस की 9,200 करोड़ रुपये तक की पुनर्खरीद योजना 25 जून से शुरू होगी। इसके तहत आईटी कंपनी ने अधिकतम 1,750 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अपने शेयरों को वापस खरीदने का प्रस्ताव रखा है।
पुनर्खरीद के लिए बोर्ड की मंजूरी 14 अप्रैल 2021 को मिली थी और 19 जून 2021 को कंपनी की 40वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने इसे मंजूरी दी थी।
इन्फोसिस ने बताया कि शेयर बाजार के जरिये खुले बाजार से अपने शेयरों की पुनर्खरीद करने के लिए उसने 23 जून को विभिन्न समाचार पत्रों में एक सार्वजनिक घोषणा प्रकाशित है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड को पुनर्खरीद के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रस्तावित समय-सीमा के अनुसार, शेयर पुनर्खरीद शुरू होने की तारीख 25 जून, 2021 निर्धारित की गई है जबकि पुनर्खरीद की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2021 होगी (खुले होने की तारीख से 6 महीने में जो भी पहले हो) अथवा जब कंपनी अधिकतम पुनर्खरीद के बराबर राशि के जरिये उसे पूरा करेगी।
इन्फोसिस के बोर्ड ने अप्रैल में 15,600 करोड़ रुपये के पूंजीगत रिटर्न की सिफारिश की थी जिसमें 6,400 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश और 9,200 करोड़ रुपये के शेयरों की खुले बाजार से पुनर्खरीद शामिल है। इसी साल 19 जून को आयोजित कंपनी की वार्षिक आम बैठक में मतदान के नतीजों के अनुसार, पुनर्खरीद प्रस्ताव के पक्ष में 98.83 फीसदी मतदान हुए जबकि उसके खिलाफ 1.17 मत मिले।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर इन्फोसिस का शेयर बुधवार को पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 1,502.85 रुपये पर बंद हुआ। अगस्त 2019 में इन्फोसिस ने अपने 8,260 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद के तहत 11.05 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद की थी। उसने दिसंबर 2019 में 13,000 करोड़ रुपये की पहली पुनर्खरीद की थी जिसके तहत 1,150 रुपये प्रति शेयर भाव पर 11.3 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद की गई थी।
