इंडसइंड बैंक का एकल शुद्ध लाभ मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 57 फीसदी की उछाल के साथ 1,805.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कर्ज वितरण में बढ़ोतरी और शुद्ध ब्याज आय में इजाफे से मुनाफे को सहारा मिला। क्रमिक आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़ा, जो जून तिमाही में 1,631.02 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का शुद्ध लाभ ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के अनुमान के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रहा।
इस अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,302 करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर उसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.24 फीसदी रहा, जो सालाना आधार पर 17 आधार अंक ज्यादा व तिमाही आधार पर 3 आधार अंक ज्यादा है।
बैंक के सीईओ सुमंत कठपालिया ने कहा, हम तीन साल की समयसीमा के हिसाब से काम कर रहे हैं और हमने हमेशा से कहा है कि क्रेडिट की रफ्तार 16 से 18 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि के हिसाब से रहेगी। हम इस साल 18 से 20 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी।
