इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अपने विदेशी मुद्रा बॉन्डों को आज इंटरनैशनल फाइनैंशियल सर्विसेज सेंटर (आईएफएससी) पर सूचीबद्ध कराया। आईएफएससी एक वैश्विक प्रतिभूति बाजार प्लेटफॉर्म है। ये बॉन्ड इंडिया आईएनएक्स पर सूचीबद्ध हुए हैं जो गुजरात इंटरनैशनल फाइनैंस टेक-सिटी (गिफ्ट) आईएफएससी में पहला अंतरराष्टï्रीय एक्सचेंज है।
आईएफएससी ने एक बयान में कहा, ‘वर्ष 2012, 2013 और 2019 में जारी किए गए 40 करोड़ सिंगापुर डॉलर और 14 अरब डॉलर मूल्य की प्रतिभूतियां अब सूचीबद्ध हुई हैं।’ इंडिया आईएनएक्स के एमडी एवं सीईओ वी बालसुब्रमण्यन ने इन बॉन्डों को सूचीबद्ध कराए जाने के बारे में कहा, ‘यह इंडिया इंटरनैशनल एक्सचेंज में इंडियन ऑयल की पहली लिस्टिंग है।’ बालसुब्रमण्यन ने कहा, ‘हम काफी सकारात्मक हैं क्योंकि सरकार और आईएफएससी प्राधिकरण द्वारा सक्रियतापूर्वक उठाए गए कदमों से निकट भविष्य में कई अन्य जारीकर्ता वैश्विक बॉन्ड बाजार को भुनाने के लिए सामने आएंगे और इंडिया आईएनएक्स उन जारीकर्ताओं के लिए सबसे पसंदीदा लिस्टिंग प्लेटफॉर्म बरकरार रहेगा।’
ग्लोबल सिक्योरिटीज मार्केट (जीएसएम) प्लेटफॉर्म जारीकर्ताओं को लंदन, लक्समबर्ग और सिंगापुर जैसे अन्य जगहों के समान लिस्टिंग फे्रमवर्क उपलब्ध कराता है।