इंडियन ऑयल ने गुजरात के पेट्रोल पंप डीलरों से सप्ताह में एक दिन खरीद बिक्री न करने के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से बचने को कहा है। कड़े शब्दों में लिखे गए पत्र में राजकोट कार्यालय के मार्केटिंग डिवीजन ने डीलरों से कहा है कि फेडरेशन आफ गुजरात पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (एफजीपीडीए) की ओर से आहूत विरोध प्रदर्शन डीलरों से हुए समझौते के विपरीत है।
इंडियन ऑयल के पत्र के मुताबिक इस विरोध प्रदर्शन से जनता को असुविधा होगी।
इंडियन ऑयल के राजकोट डिविजनल कार्यालय के डिविजनल रिटेल सेल्स प्रमुख ने पत्र में कहा है, ‘कृपया हमारे कॉर्पोरेशन और आपके बीच हुए डीलरशिप समझौते को देखें, जिसमें पेट्रोलियम उत्पादों की खुदरा बिक्री के लिए आप हमारे डीलर नियुक्त किए गए हैं और यह डीलरशिप समझौते की सेवा शर्तों के अधीन है। कॉर्पोरेशन के डीलर के रूप में आपसे उम्मीद की जाती है कि आप पेट्रोल, डीजल, कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की लगातार बिक्री और आपूर्ति सुनिश्चित करें।’
इसमें कहा गया है, ‘इसके अलावा आवश्यक जिंस होने के कारण यह उम्मीद की जाती है कि खुदरा आउटलेट बाधारहित आपूर्ति सुनिश्चित करें और ऐसा कोई काम न करें, जिससे ग्राहकों को कोई असुविधा हो।’ ईंधन पंप मालिकों ने गुजरात में सीएनजी की बिक्री 12 अगस्त से हर गुरुवार को एक घंटे के लिए बंद कर दी है। डीलरों ने हर गुरुवार को तेल कंपनियों से डीजल और पेट्रोल खरीदना भी बंद कर दिया है।