रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण जिंस कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बनाने वाली कंपनियां एक बार फिर कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर दिख रही हैं।
यह एकमात्र समस्या नहीं है जिससे उद्योग जूझ रहा है। जिंस कीमतों के तेजी के अलावा चीन और हॉन्ग कॉन्ग में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिससे सेल, मदरबोर्ड आदि प्रमुख पुर्जों की आपूर्ति बाधित हो रही है। आमतौर पर इन उपकरणों व पुर्जों का आयात चीन से किया जाता है। इसलिए अगले महीने से बाजार में इन उपकरणों की किल्लत हो सकती है जिससे टेलीविजन विनिर्माताओं का कारोबार प्रभावित हो सकता है।
उपभोक्ता वस्तु कंपनियों ने इनपुट लागत में वृद्धि के प्रभाव से निपटने के लिए अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने की योजना बनाई है। जबकि कुछ कंपनियों के पास दो महीने की इन्वेंट्री बची हुई है जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी। पिछले दो साल के दौरान वैश्विक महामारी से मिली सीख ने कंपनियों को इस गर्मी के लिए तैयारी करने में मदद की है। वैश्विक महामारी के दौरान गर्मी के पीक मौसम में बिक्री प्रभावित हुई थी।
साल 2022 के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों ने कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के साथ ही कई दौर में अपने उत्पादों के दाम बढ़ाए थे। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) के अध्यक्ष एरिक ब्रगेंजा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि इस महीने कुछ कंपनियां कीमतों में 3 से 5 फीसदी की वृद्धि पहले की कर चुकी हैं।
उषा इंटरनैशनल ने इस साल अपने उत्पादों की कीमतों में 15 से 18 फीसदी की वृद्धि की थी। कंपनी एक अन्य दौर की मूल्य वृद्धि के तहत अपने उत्पादों की कीमतों में 10 से 15 फीसदी की वृद्धि करने की योजना बना रही है। यह पूरे वित्त वर्ष 2022 के दौरान की गई मूल्य वृद्धि के लगभग बराबर है।
कंपनी ने फिलहाल यह निर्णय नहीं लिया है कि क्या उसे साल के बाकी हिस्सों में भी मूल्य वृद्धि करने की आवश्यकता होगी अथवा नहीं। उषा इंटरनैशनल के अध्यक्ष (इलेक्ट्रिक फैन, वाटर हीटर एवं पंप) रोहित माथुर ने कहा, ‘फिलहाल यह कहना कठिन है। हम सावधान रहना चाहते हैं और इस तथ्य के बारे में भी जानते हैं कि ग्राहक की दृष्टि से यह काफी महंगा हो जाएगा। लेकिन हम इसे खारिज नहीं कर सकते हैं।’
कोडक, थॉमसन, ब्लूपंक्ट और वेस्टिंगहाउस जैसे ब्रांड के मालिक सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स भी अपने उपभोक्ता अप्लायंसेज की कीमतों में करीब 5 फीसदी की वृद्धि करेगी।
सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि कीमतों में अस्थिरता के कारण कच्चे माल के आपूर्तिकर्ता अब हर 15 दिनों में अपने अनुबंधों पर नए सिरे से बातचीत करते हैं।
