नए दूरसंचार ऑपरेटरों के बाजार में आने और रिलायंस कम्युनिकेशंस की ओर से जीएसएम सेवा लॉन्च करने की वजह से मार्च महीने में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।
ट्राई के मुताबिक, इस वर्ष मार्च में देश में करीब 1.5 करोड़ नए मोबाइल कनेक्शन जुड़े और वर्ष के अंत में विभिन्न प्रकार की वायरलेस प्रौद्योगिकी पर आधारित मोबाइल फोन कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 39.176 करोड़ तक पहुंच गई।
खास बात यह कि दो साल में पहली बार फिक्स्ड लाइन उपभोक्ताओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मार्च में करीब 2.3 लाख ग्राहक फिक्स्ड लाइन से जुड़े। ट्राई के मुताबिक, मार्च में वायरलेस और फिक्स्ड, दोनों उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा हुआ है।
