आयकर विभाग के विशेष ऑडिटर की देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के उस 1200 करोड़ रुपये की आय पर फिर से जांच पूरी हो चुकी है, जो कंपनी ने 2005-06 में अतिरिक्त कमाई के तौर पर दिखलाई थी। यह जानकारी कंपनी ने बीएसई को दी।
कंपनी का कहना है कि अगर अपीलीय अधिकारियों ने पुराने फैसले को कायम रखा, तो कंपनी के ऊपर 300-400 करोड़ रुपये का कर बनेगा। आयकर विभाग ने दिसंबर में कंपनी के आयकर रिटर्न की जांच के लिए एक विशेष ऑडिटर को नियुक्त किया था।
कंपनी ने कहा, " कंपनी ने बढ़ी हुई कर राशि पर विशेषज्ञों की राय ली है। हमें भरोसा है कि अपीलीय अधिकारी पुराने फैसले को नहीं बदलेंगे।"
