भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने 1,43,000 कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
इसके तहत कर्मचारियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया जाएगा। इस अवधि में किसी तरह की बढ़ोतरी करने का कंपनी का इरादा नहीं है।
टीसीएस के ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्सेज उपाध्यक्ष अजय मुखर्जी ने कहा, ‘पहले अगर कोई कर्मचारी धीमी गति से भी प्रदर्शन में सुधार करता था, तो हम उन्हें कुछ और वक्त देते थे।’
