आदित्य बिड़ला समूह की दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी आइडिया सेल्युलर चालू वित्त वर्ष के अंत तक उड़ीसा और तमिलनाडु सर्किल में भी अपनी सेवाएं लॉन्च करने वाली है।
आइडिया सेल्युलर के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत के दौरान कहा, ‘हम इस वर्ष के अंत तक दो और सर्किलों में अपनी सेवाएं लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिससे हमारी मौजूदगी बढ़कर 15 सर्किलों में हो जाएगी। हम स्पेक्ट्रम आवंटन होने के साथ- साथ अपनी सेवाओं को अन्य सर्किलों में बढ़ाएंगे।’
जीएसमएम सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी को पहले ही उड़ीसा, तमिलनाडु और कर्नाटक सर्किल में स्पेक्ट्रम हासिल हो चुका है। मौजूदा समय में कंपनी 13 सर्किलों में 3.1 करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवाएं मुहैया कराती है।
श्रीवास्तव का कहना है कि इसी के साथ कंपनी बचे हुए 6 सर्किलों में भी स्पेक्ट्रम हासिल होने के बाद परिचालन कार्य शुरू करने का विचार कर रही है, जिसके लिए कंपनी पहले ही लाइसेंस हासिल कर चुकी है।
इस दौरान कंपनी ने ताइवान की एचटीसी कॉर्पोरेशन के साथ दो महंगे टच स्क्रीन फोन पेश करने के लिए हाथ भी मिलाया है।