टैम की ओर से जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक एस्सेल ग्रुप द्वारा प्रायोजित इंडियन क्रिकेट लीग को टैम के आंकड़ों के मुताबिक 2.13 की रेटिंग मिली है। हाल ही में समाप्त हुए ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की इस शृंखला को 1.80 की रेटिंग मिली है।
आईसीएल के आयोजकों के मुताबिक पाकिस्तान और ब्रिटेन में भी इसे बड़ी तादाद में दर्शकों ने पसंद किया है। जी नेटवर्क ने बताया कि पाकिस्तान में आईसीएल को पहले फाइनल के लिए 5.7 की रेटिंग मिली, जबकि ब्रिटेन में इसी मैच के लिए यह रेटिंग 1.4 रही।
आईसीएल के कारोबारी प्रमुख हिमांशु मोदी ने बताया, ‘इन आंकड़ों से यह साबित होता है कि हम आईसीएल के जरिए लोगों को संपूर्ण मनोरंजन मुहैया कराने के अपने लक्ष्य में कामयाब हुए हैं। आईसीएल अभी बढ़ रहा है। लेकिन इतने ही समय में आईसीएल ने टीवी पर आने वाले किसी भी और क्रिकेट टूर्नामेंट के बराबर ही दर्शक बनाए हैं। इससे साफ पता चलता है कि आईसीएल भारतीय खेल जगत में साल का एक बड़ा खेल आयोजन बनकर उभर रहा है।’
अब आईसीएल 23 नवंबर से शुरू हो रहे आईसीएल ट्वेंटीज वर्ल्ड सीरीज की तैयारी कर रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और आईसीएल-वर्ल्ड की टीम भी शामिल हैं।