लग्जरी होटल परिचालन से जुड़ी हयात होटल्स कॉर्पोरेशन की वर्ष 2023 के अंत तक भारत में अपना 70 फीसदी विस्तार करने की योजना है। कंपनी को भरोसा है कि आने वाले समय में आतिथ्य क्षेत्र में फिर से रौनक लौटने वाली है। कोविड-19 महामारी की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले क्षेत्रों में शामिल होटल उद्योग के लिए पिछले 18 महीने बहुत ही खराब रहे हैं। लेकिन अब छुट्टियां मनाने वाली जगहों पर मौजूद होटलों को लेकर ज्यादा रुझान देखा जा रहा है। लोग महामारी में लंबे समय तक घरों के भीतर रहने के बाद अब घूमने-फिरने के मूड में दिखाई दे रहे हैं।
हयात होटल्स के समूह अध्यक्ष (पूर्व एवं दक्षिण-पश्चिम एशिया) पीटर फुल्टन ने कहा कि भारत उनकी कंपनी की वैश्विक विकास योजना में काफी अहम देश है। फुल्टन ने कहा ‘एक बाजार के तौर पर भारत जोरदार वापसी कर रहा है। कमरे बुक होने की दर भी अच्छी हुई है। दूसरी लहर में होटलों की बुकिंग धड़ाम हो गई थी लेकिन अब हालात सुधरे हैं। हयात के कमरों की बुकिंग 50 फीसदी से ज्यादा चल रही है।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में हालात और सुधरेंगे।
होटल कारोबार में तेजी आने की उम्मीद में हयात होटल्स ने भारत के लिए एक विस्तार योजना भी बनाई है। अपनी विस्तार योजना के तहत हयात 12 नए बाजारों में प्रवेश करेगी और 3,800 नए कमरे जोड़ेगी। फिलहाल उसके पास उपलब्ध कमरों की संख्या करीब 7,000 है। इसके साथ ही कंपनी हयात ब्रांड वाले 31 होटल भी आठ शहरों में तैयार करेगी। इस तरह भारत में हयात ब्रांड वाले होटलों की संख्या वर्ष 2023 के अंत तक 50 के पार पहुंच जाएगी।
फुल्टन ने बताया कि विस्तार योजना के तहत एक तिहाई होटल मौज-मस्ती वाले पर्यटक स्थलों पर होंगे। उन्होंने कहा कि महामारी के बाद इन स्थलों पर पर्यटकों की आमद बढऩे की दर अन्य बाजारों की ही तरह बढ़ी है।
इस बारे में नियोसिस कैपिटल एडवाइजर्स के मुख्य कार्याधिकारी नंदीवद्र्धन जैन कहते हैं कि होटल उद्योग में बहुत कम नई परियोजनाएं ही सामने आई हैं। कुछ अंतरराष्ट्रीय ब्रांड मौजूदा होटलों का ढांचा बदलने की सोच के साथ ही आए हैं। इससे उन्हें तेज रफ्तार से बढऩे में मदद मिलती है। हालांकि दिल्ली एवं मुंबई स्थित हयात होटलों को परिसंपत्ति स्वामित्व रखने वाली कंपनी एशियन होटल्स के वित्तीय संकट में होने से परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। मुंबई स्थित हयात रिजेंसी होटल कर्मचारियों को वेतन न दे पाने की वजह से 7 जून से ही बंद पड़ा है। इसी तरह हयात दिल्ली भी बुकिंग बंद होने जैसी समस्या से गुजर रहा है। इनके बारे में फुल्टन ने कहा कि अगले कुछ महीनों में इनका समाधान निकल आएगा।