देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी की कमाई में साल 2021 में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई। IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 के अनुसार गौतम अदाणी ने इस दौरान एक दिन में 1612 करोड़ की कमाई की। रिपोर्ट में बताया गया कि अदाणी की संपत्ति पिछले एक साल में 116 फीसदी बढ़ी है। इस दौरान अदाणी ने कुल 5,88,500 करोड़ रुपये जोड़े। अगर दिन के हिसाब से देखा जाए तो एक दिन में यह 1612 करोड़ रुपये बैठता है।
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार गौतम अदाणी को दुनिया का दुसरा सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया है। अदाणी से उपर सिर्फ टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अदाणी की कुल संपत्ति 10,94,400 करोड़ रुपये आंकी गई है।
क्या है रिपोर्ट में ?
IIFL Wealth Hurun India के एमडी अनस रहमान के मुताबिक अदाणी समूह ने पिछले पांच साल में कई समूहों का अधिग्रहन किया और ऑर्गेनिक ग्रोथ पर फोकस किया है। इसके कारण समूह के संपत्ति में काफी वृद्धि देखी गई। अभी अदाणी समूह की सात कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं।