हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 2,003.90 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 11.04 फीसदी कम है क्योंकि तब कंपनी का शुद्ध लाभ 2,252.65 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 77,980.15 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 46,702.09 करोड़ रुपये रही थी। एचपीसीएल की कुल बिक्री जून तिमाही में 88.3 लाख टन रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 76.2 लाख टन र ही थी, यानी बिक्री में 15.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
कंपनी ने एक बयान में कहा, तिमाही के दौरान अहम उत्पादों की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले खासी बढ़ोतरी दर्ज हुई जबकि कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश के कई इलाकों में लॉकडाउन रहा। पेट्रोल की बिक्री में 36.6 फीसदी, डीजल की बिक्री में 22.2 फीसदी और एटीएफ की बिक्री में 118.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।पहली तिमाही में एचपीसीएल की एलपीजी की बिक्री भी ज्यादा रही। कंपनी का संयुक्त सकल रिफाइनरी मार्जिन 3.31 डॉलर प्रति बैरल रहा। कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एम के सुराणा ने कहा, वर्ष के आखिर तक क्रैक्स व डीजल की मांग में और सुधार होगा।
