फिल्मों के शौकीन अब नई फिल्मों को अपने मोबाइल फोन पर ही देखना पसंद करेंगे। हॉटस्पॉट दिखाएगी फिल्म
स्पाइस टेलीवेंचर्स की मोबाइल रिटेल स्टोर कंपनी हॉट स्पॉट फिल्म की रिलीज वाले दिन ही फिल्म को मोबाइल पर देखने की सुविधा भी मुहैया कराने की योजना बना रही है। हॉट स्पॉट ने बाजार में एक जीबी की स्टोरेज वाला मैमोरी कार्ड बाजार में उतारा है।
मैमोरी कार्ड में फिल्म के साथ रिंगटोन्स, वॉल पेपर्स स्टोर किए जा सकते हैं। हॉट स्पॉट के मुख्य कार्यधिकारी संजीव महाजन ने बताया, ‘एक बार हमारे ग्राहकों की संख्या अधिक हो जाए। उसके बाद फिल्म रिलीज होने के साथ ही उसे मोबाइल पर देखना भी संभव हो जाएगा। इन सब चीजों को व्यवस्थित करने के लिए हमें शायद एक साल लग जाए। इसके लिए हम देश की पांच वितरण कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं।’
कंपनी अगले 15 दिनों में अपने लगभग 100 स्टोरों में इन कार्डो की बिक्री शुरू करने वाली है। महाजन ने बताया कि एक महीने के अंदर ही कंपनी देश भर में इन कार्डो की बिक्री शुरू कर देगी। कंपनी ने इस कार्ड की कीमत 350 रुपये रखी है।
महाजन ने बताया, ‘इस कारोबार में मार्जिन बहुत ज्यादा है। हमें मोबाइल हैंडसैट पर मात्र 5 फीसदी का मार्जिन मिलता है। जबकि मोबाइल फोन की एक्सेसरीज पर हमें 20-25 फीसदी का मार्जिन मिलता है इसीलिए यह बाजार हमारे लिए काफी आकर्षक है।’
उन्होंने बताया, ‘इस कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके इस्तेमाल के लिए हाई एंड मोबाइल फोन की जरूरत नहीं है।’ फोन में अगर एमपी4 और 3 जीपी की सुविधा है तो यह कार्ड उसमें भी चलेगा।
महाजन ने बताया कि अगर कंपनी इस कार्ड की कीमत में कटौती भी करती है तो भी उन्हें अच्छा खासा मार्जिन मिलेगा। बाकी रिटेल कंपनियां भी इसी तरह के कदम उठाएंगी। इससे मुकाबला बढ़ेगा। जो हमारे लिए अच्छा है क्योंकि इससे ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी।